कांग्रेस के नेता चरणजीत चन्नी ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “आज तक शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों से कांग्रेस का एक भी नेता मिलने नहीं गया और पंजाब का एक भी नेता मिलने नहीं गया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतनी बात करते हैं लेकिन मिलने नहीं गए जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की या इंडि गठबंधन की सरकार है और इंडि गठबंधन के नेता किसानों से जाकर बात कर ले और उनको समझा दे तो रास्ता अपने आप खुल जाएगा”।