Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 48 घंटे लापता रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची की पड़ोस के फ्लैट के किचन की टंकी में लाश मिलने के अगले दिन चौंकानों वाला खुलासा हुआ था कि बच्ची की गला घोटकर हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने मामले में एक आरोपी पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने और भी कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
बच्ची के साथ दुष्कर्म, फिर गला घोटकर हत्या करने वाले अतुल निहाले ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि हत्या के बाद उसने बच्ची की लाश चादर में लपेटकर बिस्तर के नीचे दबा दी थी। लेकिन, घर में बदबू आना शुरु होने और मक्खियां होने के कारण उन्होंने लाश को घर में रखी पानी की टंकी में डाल दिया। यहीं नहीं, उसे छिपाने के लिए ऊपर से कपड़े और अन्य सामान भी टंकी में भर दिया।
बदबू आने पर पुलिस को गुमराह करने के लिए दिखाया चूहा
इस सनसनीखेज खुलासे में सबसे हैरानी की बात ये है कि आरोपी अतुल के घिनोने अपराध को छिपाने में उसकी मां बसंती और बहन चंचल ने भी उसका साथ दिया। शव से आ रही बदबू को रोकने के लिए आरोपियों ने फिनायल से कई बार पोछा लगाया। इस दौरान इलाके के घरों की तलाशी लेने पुलिस पहुंची तो उसे आरोपियों ने मरा हुआ चूहा दिखा दिया, ताकि पुलिस को घर में मेहसूस हो रही बदबू की बात छिपाई जा सके। हालांकि, बाद में इसी बदबू के बढ़ने से आरोपी पकड़े गए।
क्या है मामला, पहले ये जानें
भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाली पांच साल की बच्ची 24 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे अचानक घर से लापता हो गई थी। जिस समय बच्ची घर से गायब हुई, तब उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे और बच्ची अपनी दादी के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान मल्टी में मच्छर नष्ट करने के लिए नगर निगम ने फॉगिंग शुरु की थी। इधर, बच्ची को देर शाम तक हर जगह तलाश करने के बाद भी जब वो कहीं नहीं मिली तो घर वालों ने उसके अपहरण का केस दर्ज कराया। लेकिन, रात तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
पुलिस को टंकी से मिली लाश
अगले दिन एक बार फिर पुलिस ने गहन छानबीन करने के लिए 100 से अधिक पुलिस जवानों की टीमें बनाकर बच्ची की तलाश शुरु की। मल्टी और उसके आसपास के करीब 1 हजार फ्लैट्स की तलाशी ली गई, आसपास के सभी नाले तक चैक किए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पूरे इलाके में गहन पड़ताल के लिए कई ड्रोन भी उड़ाए गए। इसी दौरान 26 सितंबर को संबंधित फ्लैट से स्थानीय लोगों को बदबू आने लगी। लोगों ने आरोपियों के फ्लैट पर जाकर बदबू आने का कारण पूछा तो आरोपी अतुल की बहन चंचल ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया। इसपर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जब पुलिस फ्लैट में पहुंची तो चंचल ने उन्हें मरा हुआ चूहा दिखाकर कहा कि घर में बदबू आने का कारण चूहे को बताया। मरा हुआ चूहा घर से बाहर फैंकने के काफी देर बाद भी जब फ्लैट से बदबू आना कम नहीं हुई तो पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस फ्लैट में घुसी और तलाशी शुरु की। अंदर रखी पानी की टंकी खोली गई तो पुलिस को उसमें बच्ची की लाश मिल गई।