पंचकूला : कालका की विधायक लतिका शर्मा ने जिला के अंतर्गत पडऩे वाले पिंजौर खंड के गांव कजियाणा में 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का शिलांयास किया, जिसका निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा हो जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस डिस्पेंसरी की मांग काफी समय से लंबित थी, जिसकी आधारशिला रखकर आज इसकी शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने कालका विधानसभा क्षेत्र में कई करोड़ रुपये की राशि से चहुमुखी विकास किया है, जिनमें सडक़ों का जाल बिछाया, बूस्टर बनाकर पीने के पानी की समस्या का समाधान किया गया है। इसके साथ साथ कई पुलों का निर्माण करवया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली का आपूर्ति को पूरा करने के लिए भी हाल ही में मुख्यमंत्री ने पिंजौर में 22.26 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित 220 केवी सब-स्टेशनों का उद्घान किया है।
उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा का अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी है और ऐसी कठिन परिस्थितियों में इस क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 8 किलोमीटर का रास्ता तय करके स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने जाना पड़ता था। मुख्यमंत्री के प्रयासों से टिकरताल, मांधना, कोटी के स्कूलों में बच्चों के आने जाने के लिए निशुल्क कैब सेवा की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों को शिक्षा की दिशा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज धतोगड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए भी निशुल्क मैक्सी कैब की सुविधा बच्चों की शिक्षा ग्रहण के लिए रवाना की गई है। इस मैक्सी कैब से खोई-डखरोग गांव से बच्चों को आने जाने में अब किसी प्रकार की दिक्कत न होगी क्योंकि उन्हें पहले डखरोग से धतोगड़ा तक स्कूल जाने के लिए 21 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दून क्षेत्र की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के एकजुट होकर सरकार द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की नीति को लेकर सरकार शहरों व गांवों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने लोगों से विशेषतौर पर यह भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजे और लडक़ों की तरह लड़कियों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करवाएं क्योंकि हरियाणा सरकार लड़कियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। लड़कियां भी आज हर क्षेत्र में लडक़ों की तरह अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे नशे से भी युवा दूर रह सकेंगे।
इस मौके पर क्षेत्र के पंचों, सरपंचों, लंबरदारों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि विधायक लतिका शर्मा ने इस कालका विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाएं है, जितने दूसरी सरकारों ने अपने कार्यकाल में नहीं करवाएं।
इस अवसर पर विधायक के साथ उनकी माता पुष्पा देवी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मान सिंह संधु, हरियाणा शिक्षा स्कूल परिषद के सलाहकार डॉ० अनूप सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टीना महाजन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक श्योकंद, मंडलाध्यक्ष संजीव कौशल, स्कूल की प्रधानाचार्या सुशीला गुप्ता, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुनील, बक्सीवाला के सरपंच हरदेव, महिला मोर्चा की हरविंद्र व सुभद्रा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।