झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों पर है. इस क्रम में बीजेपी अपने घटक दलों के साथ सीटों के फॉर्मूले को लॉक करके चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुटना चाहती है.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ रविवार रात आजसु अध्यक्ष सुदेश महतो की घंटेभर की बैठक झारखंड में एनडीए को स्वरूप देने की कवायद के तहत हुई. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी झारखंड में अपने दो घटक दलों आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) और जेडीयू के साथ सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर काम कर रही है. आजसू झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
भारतीय जनता पार्टी ने आजसू को 9 से 10 सीट देने का मन बनाया है. इसी के इर्द-गिर्द अमित शाह और सुदेश महतो के बीच बैठक में चर्चा भी हुई. रविवार को हुई बैठक में गृह मंत्री ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से उन सभी सीटों पर क्रमवार ढंग से बात की, जिन पर आजसू दावा कर रही है. माना जा रहा है कि आजसू प्रमुख और गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक बैठक अगले सप्ताह फिर हो सकती है. उसी बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला लॉक कर दिया जाएगा.
फिलहाल, बीजेपी इन सीटों को आजसू को देने को लेकर सहमत दिख रही है.
क्रम संख्या विधानसभा सीट का नाम
1 डुमरी
2 पाकुड़
3 सिल्ली
4 रामगढ़
5 लोहरदगा
6 मांडू
7 सिमरिया
8 गोमिया
9 जुगलसलाई
अगली बैठक में लगेगी सीटों पर फाइनल मुहर
इसके अलावा एक या दो अन्य सीटों पर भी आजसू और बीजेपी के बीच चर्चा चल रही है. आजसू को दी जाने वाली सीटों पर फाइनल मुहर अगली बैठक में लगेगी. बीजेपी और आजसू की अगली बैठक अगले हफ्ते 27 या 28 सितंबर को दिल्ली में हो सकती है. दूसरी तरफ एनडीए का घटक दल जेडीयू 5 सीटों पर दावा कर रहा है. मगर, बीजेपी 1 सीट देने का मन बना रही है.
बीजेपी जमशेदपुर ईस्ट की सीट जेडीयू नेता सरयू राय को दे सकती है. बहरहाल सूबे की 81 सीटों में बीजेपी 69 से 70 सीटों पर खुद लड़ना चाहती है. अपने सहयोगी दलों को 11 से 12 सीटें देने का ही मन बना रही है. सूत्रों के मुताबिक, दशहरा तक बीजेपी उम्मीदवारों की सूची पर सीईसी बैठक कर सकती है. इसके बाद पहली सूची जारी भी कर सकती है.