पंचकूला ब्रेकिंग
*पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई 1993 से लेकर 2009 तक लगातार विधायक रहे हैं
चंद्रमोहन बिश्नोई से उनके 18 साल के कार्यकाल के मैंनें 18 काम उन्हें पूछे थे
पंचकूला को पेरिस बनाने की बात चंद्रमोहन बिश्नोई कर रहे है उनके पास कोई योजना है तो बताएं– ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला की आवाज चंद्रमोहन के नाम से प्रचार कर रहे हैं
1993 से 1996 तक हरियाणा विधानसभा के सेशन में 1993-1994 में वो बोले ही नही
इसी तरह 1995 में वो विधानसभा में 15 मिनट बोले थे और 1996 में भी विधानसभा में नही बोले
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा 1996 से 1999 16 मिनट पूरी टर्म में बोले है
2000 से 2005 तक 5 साल के कार्यकाल में केवल 6 मिनट विधानसभा में बोले थे
2005 से 2009 तक डिप्टी मुख्यमंत्री के तौर पर चंद्रमोहन बिश्नोई 15 मिनट सदन में बोले थे
52 मिनट पंचकूला की आवाज चंद्रमोहन बिश्नोई ने 18 साल में उठाई
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा मैनें 20014 से 2019 तक 5 साल में 250 मिनट विधानसभा के सदन में पंचकूला की बात रखी हैं
चंद्रमोहन बिश्नोई 18 साल में विधानसभा में 52 मिनट पंचकूला की बात रखी औऱ मैंने 5 साल के कार्यकाल में 250 मिनट बात रखी हैं– ज्ञानचंद गुप्ता
चंद्रमोहन विश्नोई पंचकूला की आवाज की बात कर रहे हैं जबकि 18 साल में 52 मिनट बोले हैं ऐसे में लोगों को तय करना है पंचकूला की आवाज कौन उठा रहा हैं– ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा ये आंकड़े विधानसभा सचिवालय से मिले रिकॉर्ड से मिले हैं
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री की सफ़ल जनसभा शनिवार को पंचकूला में हुई हैं
ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के चुनाव प्रचार के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी
ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में तीसरी बार कमल का फूल खिलाने की अपील की