राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोहना विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र खटाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मेवात से मशहूर युवा गायक असलम ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता का जोश देखकर मुझे यकीन हो गया है कि इस बार धर्मेंद्र खटाना विधानसभा में पहुंच रहे हैं। पिछले 10 साल से हरियाणा में बीजेपी का शासन है। इन 10 सालों में किसकी जिंदगी में बदलाव आया यदि ये सोचोगे तो चुनाव में सही निर्णय ले पाओगे। यदि बीजेपी के झूठ को याद करोगे तो याद करना कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि महंगाई कम कर देंगे, लेकिन डीजल 100 पार हुआ, पेट्रोल 110 पार हुआ, टमाटर 250 रुपए किलो बिका, सब्जी महंगी, सरसों का तेल महंगा हुआ और गैस सिलेंडर 1200 का हो गया। बीजेपी ने महंगाई को आसमान पर पहुंचाने का काम किया है। बीजेपी ने काला धान लाने का वादा किया था कि इतना काला धन लाएंगे कि हर आदमी के खाते में 15 लाख जमा हो जाएगा, लेकिन किसी के खाते में 15 पैसे नहीं आए।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी का वादा किया था। जब किसानों ने कहा कि हमारी फसलों का दाम दोगुना कर दो तो उन पर लाठियां बरसाई गई। तीन काले कृषि कानूनों का विरोध किया तो किसानों के रास्ते में किले ठोक दी गई और उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए। तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी है। पहलवानों ने अपना हक मांगा तो उनको दिल्ली की सड़कों पर घसीट कर पीटा गया। बीजेपी ने किसानों, पहलवानों, नौजवानों और महंगाई के नाम पर माताओं बहनों को धोखा दिया। बीजेपी धोखेबाज पार्टी है, बीजेपी भारतीय झूठा पार्टी है। बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अग्निवीर योजना लेकर आई और भारत की सेना को ठेके पर रखने का काम किया। भारत की सेना हमारे लिए गौरव का विषय है। हरियाणा का नौजवान सुबह 4 बजे उठकर परिश्रम करता है और सेना में भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देने के लिए तैयार रहता है। बीजेपी ने सेना के साथ भी गद्दारी करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डालने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर और नायब सेनी की सरकार ने 3000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए। थाने में लोगों की बात नहीं सूनी जाती, लोगों से रिश्वत मांगी जाती है, हिंदु और मुसलमान की बुनियाद पर हिंदुस्तान को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। भारत 140 करोड़ लोगों का देश है। ये झगड़ा की बात करते हैं, इसलिए बीजेपी भारतीय झगड़ा पार्टी है। इस बार इनको सत्ता से बेदखल करने का काम करना है। हिंदुस्तान मोहबत की बुनियाद पर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आपकी जमीनों पर कब्जा करने के लिए एक बिल लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन जमीनों पर कब्जा करके अपने दोस्त अडाणी को देना चाहते हैं। जब तक आम आदमी पार्टी है आपकी जमीनों पर कब्जा नहीं करने देगी। आपको अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना पड़ेगा कि किसके हाथों में आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। इन सभी पार्टियों ने आपको धोखा देने का काम किया है। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि हरियाणा में अगली सरकार का रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा। आम आदमी पार्टी के बगैर कोई सरकार नहीं बनेगी। उस सरकार में सोहना से धर्मेंद्र खटाना को विधानसभा में भेजना है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और मुझे जेल में रखा। आम आदमी पार्टी बीजेपी, जुल्म और ज्यादती से लड़ रही है। आपको सुनहरा भविष्य देने के लिए हम जीतेंगे। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में 70 सीटें जीतकर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। हरियाणा में जो सरकार बनेगी उसका रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा। यदि रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा तो हरियाणा में बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी। बेहतर अस्पताल बनाए जाएंगे और ईलाज मुफ्त होगा। माताओं बहनों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी और हर नौजवान को नौकरी देने का काम किया जाएगा। इसलिए इस बार 5 अक्टूबर को झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीताना है।