Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतीश यादव के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भव्य रोड शो किया। रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए मान ने हरियाणा के भविष्य को संवारने की बात कही।
मान ने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा, “केजरीवाल जी आम लोगों को विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाते हैं। आज मैं यहां रेवाड़ी के बच्चों के भविष्य के लिए वोट मांगने आया हूं।
‘सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को World Class बना देंगे’
सीएम मान ने सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की बात करते हुए कहा आपने सभी दलों को मौक़ा देकर देख लिया। इस बार हमें मौक़ा दीजिए, हम यहां के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को World Class बना देंगे। प्रदेश के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं के चेहरे पर बेरोज़गारी की उदासी है। केंद्र की रिपोर्ट है कि हरियाणा में देश से 5 गुना ज़्यादा बेरोज़गारी दर है।
अग्निवीर स्कीम को लेकर क्या कहा?
अग्निवीर स्कीम को लेकर मान ने अग्निवीर स्कीम को लेकर भी विस्तार से बात की। अग्निवीर स्कीम पर बोलते हुए सीएम ने कहा, 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुआ युवा कुछ साल बाद रिटायर हो जाएगा जबकि उसका पिता 58 साल की उम्र में रिटायर होगा। इस स्कीम को खत्म करना ही होगा। साथ ही पंजाब में उनकी सरकार द्वार दी गई नौकरी का भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा, मैं पंजाब में ढाई साल में ही 45,000 युवाओं को नौकरी देकर आपके सामने खड़ा हूँ।
आगे भगवंत मान ने रोड शो मे आई भीड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रोड शो में आई जनता के उत्साह ने एलान कर दिया है, 5 अक्टूबर को EVM में झाड़ू का बटन दबेगा और हरियाणा में बदलाव आएगा।