नई दिल्ली : मुख्य सचिव पिटाई मामले में पार्टी से पहले ही बगावत कर चुके कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे “केजरीवाल की गुफा” कह सकते हैं।
वहां कोई कैमरा, सीसीटीवी नहीं। केजरीवाल अपनी ज्यादातर “सीक्रेट डीलिंग” इसी कमरे में करते हैं। बहुत कम लोगों को इजाजत है इस कमरे में जाने की।’