Himesh Reshammiya Father Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता का निधन हो गया है। विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खबर बाहर आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता की मौत की खबर सामें आई थी। वहीं, अब हिमेश रेशमिया के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। सिंगर के पिता भी जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर थे और उनके अचानक दुनिया से जाने पर फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।
वहीं, अब जुहू में स्थित श्मशान घाट में हिमेश रेशमिया ने अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया है। अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देते हुए हिमेश का जो हाल था वो आपसे भी देखा नहीं जाएगा। सिंगर इस वक्त गम में डूबे हुए हैं। हिमेश रेशमिया के अंतिम संस्कार के कुछ वीडियो अब सामने आए हैं। ये वीडियो इतने इमोशनल हैं कि इन्हें देखकर आपके भी आंसू नहीं थमेंगे। सिंगर पिता के अंतिम संस्कार की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे हैं और बेहद भावुक दिख रहे हैं।