केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu ) ने नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस के साथ राहुल गांधी को तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें आतंकवादी तक बता दिया। केंद्रीय मंत्री बट्टू ने एलओपी की नंबर वन आतंकी बताते हुए आरोप लगाया कि ऐसे लोगों पर ईनाम होना चाहिए जिन्होंने सिखों में फूट डालने के कोशिश की और बाद में उनका कत्लेआम कराया।
बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान का जिक्र किया। कांग्रेस नेता की खिंचाई करते हुए केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, “राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की, सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है, यह सिर्फ आग लगाने की कोशिश है, राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “जो देश का वांटेड है वो जो बयान देता था वही बयान राहुल गांधी देते हैं, अब बम, गोला- बारूद बनाने वाले जो अलगाववादी हैं… जो र वक्त लोगों को मारने की कोशिश करते हैं, उड़ाने की बात करते हैं, वो लोग जब राहुल गांधी के समर्थन में आ गए तो समझ लीजिए देश के नंबर वन टेरेरिस्ट राहुल गांधी हैं और उनको पकड़ने के लिए सबसे बड़ा ईनाम घोषित किया जाना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी को विदेशी तक बताया और कहा, “राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है। वह अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं करते क्योंकि वह विदेश जाकर कहते हैं सब कुछ गलत तरीके से… जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर हैं, उन्होंने राहुल गांधी की बात की सराहना की है, देश के दुश्मन जो हवाई जहाज, ट्रेन, सड़कें उड़ाने की कोशिश करते हैं। वे राहुल गांधी के समर्थन में हैं…अगर नंबर एक आतंकवादी और देश के सबसे बड़े दुश्मन को पकड़ने का पुरस्कार होना चाहिए, तो यह राहुल गांधी को होना चाहिए।”