हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी में भी मुख्यमंत्री फेस को लेकर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और पार्टी उनके नेतृत्व में राज्य में जीत की हैट्रिक लगाएगी.
केंद्रीय मंत्री का यह बयान तब आया जब हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी अगर सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का यह बयान इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें हरियाणा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया है. करनाल में जब प्रधान से अनिल विज के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते विज ने ऐसा कहा होगा, लेकिन नायब सिंह सैनी बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. बीजेपी चुनाव राज्य के लोकप्रिय नेता सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है और विजयी होकर पार्टी हैट्रिक भी लगाएगी.
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया हरियाणा में क्या होगा मुद्दा
मुद्दों का जिक्र करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आरक्षण को लेकर की गई हालिया टिप्पणी विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक मुद्दा होगी. उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह आरक्षण खत्म कर देगी. यह कोई नई बात नहीं है. उनका यह बयान कांग्रेस की मानसिक स्थिति को दर्शाता है.
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. राज्य के लोग मुझसे मिलने के लिए आ रहे हैं. अंबाला में भी लोग कहते हैं कि मैं सबसे सीनियर नेता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बना. ऐसे में लोगों की मांग और सीनियरिटी के आधार पर इस बार अगर नतीजे पक्ष में आते हैं तो मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा. अनिल विज छह बार से विधायक हैं और हरियाणा की सियासत में उनकी अच्छी खासी पकड़ भी है.
अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट
बीजेपी ने अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया है. मौजूदा समय में वो इसी सीट से विधायक हैं. विज ने आगे कहा कि पार्टी मुझे सीएम बनाती है या नहीं, यह उस पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मैं राज्य की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा.
विज से जब पूछा गया कि पार्टी मुख्यमंत्री फेस के लिए सैनी का नाम आगे कर चुकी है तो उन्होंने कहा कि दावा करने पर कोई रोक नहीं है. मैं अपना दावा करूंगा, पार्टी को जो फैसला लेना होगा वह लेगी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में सीएम को बदल दिया था.
खट्टर को हटाकर बीजेपी ने सैनी को बनाया है सीएम
पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री से हटाते हुए उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया है जबकि उनकी जगह नायब सिंह सैनी को हरियाणा की सत्ता की कमान सौंपी गई है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.