आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पहले तो नौकरियों में नॉट फाउंड सूटेबल सुनने को मिलता था लेकिन अब पॉलिटिक्स में भी टिकट वितरण में नॉट फाउंड सूटेबल होने लगा है। जो (शैलजा – सुरजेवाला) मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे थे उनके साथ भी यही हो रहा है। परिवारवाद पूरी कांग्रेस पर हावी है, लेकिन हरियाणा के अंदर एक परिवार कैसे कांग्रेस के ऊपर हावी है यह सब ने देखा है। इस वजह से कोई भी स्वाभिमानी लीडर या नेता का उस जगह पर रहना मुश्किल है। जिस तरीके से बहन शैलजा जी के ऊपर टिप्पणी की गयी, राजनीति में भले ही हम एक दूसरे के विरुद्ध हों लेकिन जिस तरीके से उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया उस बात की हरियाणा में किसी कांग्रेस नेता ने निंदा नहीं की। यह दर्शाता है कि कोई भी व्यक्ति जो स्वाभिमानी है और बाबा भीम राव आंबेडकर के प्रभावित है ऐसे लोग कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हैं।