सेक्टर 17 निवासी महिला अपने बच्चे को लेकर घर आई थी। जैसे ही वह घर में घुसी तो एक आरोपी अंदर आया और उसके गले से चेन झपटकर ले गया।
पंचकूला में एक्टिवा से घर जा रही महिला का पीछा करते हुए स्नेचर घर मे घुसे और महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। स्नैचिंग की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सेक्टर 14 थाना पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 17 निवासी मीनाक्षी गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वे 13 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे बच्चे को सेक्टर 16 से लेने गई थी। वे बेटे को लेकर अपने घर पहुंची।
जब वे एक्टिवा अपने घर के अंदर खड़ी कर रही थी तो पीछे से एक लड़का अचानक उनके गले से चेन छीनकर भागने लगा। शिकायतकर्ता ने चेन अपने हाथ में पकड़ी तो कुछ हिस्सा टूटने के कारण वह बाकी लेकर भाग गया। आरोपी ने हेलमेट पहना था। शोर सुनकर शिकायतकर्ता के पति बाहर आए, लेकिन तब तक आरोपी एक्टिवा पर बैठ कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।