*BREAKING NEWS*
*अमृतसर- NIA की टीम ने अमृतसर समेत पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की*
अमृतपाल सिंह के चाचा परहत सिंह के घर पर एनआईए की छापेमारी
सुबह से ही चल रहा है खोज अभियान
अमृतपाल सिंह पहले से ही एनएसए के तहत जेल में हैं
एनआईए की टीम उसके अन्य साथियों के घर भी पहुंची
बताया जा रहा है कि सिथला स्थित गांव बुटाला में अमृतपाल सिंह के बहनोई के घर पर भी छापा मारा गया.
सूत्रों से यह भी पता चला है कि एनआईए की टीम ने अमृतपाल सिंह के बहनोई के मेहता गांव स्थित घर पर भी छापेमारी की है.
राया में एक फर्नीचर कारोबारी के घर भी एनआईए की टीम पहुंची, आज सुबह से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में एनआईए की टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है.
एनआईए की टीम ने अमृतसर सुल्तानविंड रोड पर एक घर पर छापा मारा
एनआईए की टीम ने अमृतसर समेत पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की
खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह का परिवार