पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हर चार घंटे में एक बैंक कर्मचारी फर्जीवाड़ा करने में शामिल होता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ये चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. आरबीआई के मुताबिक औसतन हर 4 घंटे में एक बैंक कर्मचारी फ्रॉड में शामिल होने को लेकर पकड़ा जाता है.
आरबीआई डाटा के मुताबिक 1 जनवरी, 2015 से 31 मार्च, 2017 के बीच सरकारी बैंकों के 5,200 कर्मचारियों के खिलाफ फ्रॉड में शामिल होने को लेकर कार्रवाई की गई है.
आरबीआई डॉक्युमेंट्स के मुताबिक फर्जीवाड़े में शामिल होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें से जहां कुछ लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं, कुछ को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि केंद्रीय बैंक पिछले साल अप्रैल, 2017 से यह डाटा जमा कर रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने आरबीआई के इस डाटा के हवाले से लिखा है कि सबसे ज्यादा कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक में पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक के 1538 अधिकारियों के खिलाफ फ्रॉड करने को लेकर कार्रवाई की गई है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर ओवरसीज बैंक 449 और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 406 कर्मचारियों के पकड़े जाने के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. पंजाब नेशनल बैंक की बात करें, तो इस दौरान बैंक के 184 अधिकारी धोखाधड़ी करने की गतिविधियों में शामिल होने के लिए पकड़े गए थे.
आरबीआई ने हालांकि इस डाटा में यह जानकारी नहीं दी है कि इन कर्मचारियों की वजह से बैंकों को कितना नुकसान उठाना पड़ा है. कुल मामलों में से 2084 मामले ऐसे हैं, जिनमें अंदरूनी सूत्र शामिल थे. यह कुल फ्रॉड के आंकड़ों का 12 फीसदी है.