Rajasthan News Today: राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात अधिकारियों को अन्य विभागों के अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है.
आदेश के अनुसार, पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन के पास आमेर विकास और प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
इसी तरह प्लानिंग विभाग में विशेष सचिव अनुपमा जोरवाल को विशेष सचिव सांख्यिकी विभाग का, गृह विभाग में विशेष सचिव केएल स्वामी को आयुक्त (नागरिक सुरक्षा विभाग), राजस्थान राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक शाहीन अली खान को निदेशक (चिकित्सा-आईईसी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.,
इन अधिकारियों को भी मिला अतिरिक्त प्रभार
इसी तरह स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र वर्मा को निदेशक (अल्पसंख्यक मामलात) और बीकानेर के संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को आयुक्त (उपनिवेशन विभाग) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित यादव को भरतपुर के जिला कलेक्टर के साथ डीग जिला कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे पहले हालिया दिनों भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस और अधिकारियों का ट्रांसफर किया था.
108 IAS का ट्रांसफर
इससे पहले गुरुवार (5 सितंबर) को राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 108 अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया था. राजस्थान कार्मिक विभाग के जरिये जारी इस सूची में 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया था. इस दौरान 12 जिलों कलेक्टरों का भी ट्रांसफर कर दिया गया था.
12 जिलों के बदले गए कलेक्टर
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में जयपुर और बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्तों का ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके अलावा 12 जिलों के कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया था. इस आदेश के तहत बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जालोर, अलवर , अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, राजसमंद और चूरू जिले के कलेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया.
प्रदेश कार्मिक विभाग के जरिये गुरुवार को जारी नई लिस्ट के मुताबिक, बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज पवन को खेल विभाग में शासन सचिव की जिम्मेदारी दी गई जबकि आरूषि अजय मलिक को हटाकर रश्मि गुप्ता को जयपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया गया.