हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मुझको लगता है कि बांग्लादेश में जो आग लगी हुई है उसका धुआं ममता दीदी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) के सिर पर चढ़ गया है, इसीलिए बहकी बहकी बातें कर रही हैं और हिंदुस्तान को जलाने की बात कर रही है। ऐसी बात किसी के मुंह पर भी आ जाए तो उसको बख्शा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस देश के 140 करोड़ लोगों ने हिंदुस्तान को बड़ी मेहनत के साथ सजाया और संवारा है। यह (ममता बनर्जी) आग लगाने की बात करती हैं और यह कहती है कि दिल्ली तक आग लग जाएगी। इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए”।