बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि समाज में सुधार के साथ-साथ नए चैलेंज भी आते हैं, इसलिए हमारा संकल्प पत्र वर्तमान चैलेंज, भविष्य की आकांक्षाओं के अनुरूप तथा बजट के अनुमान के मुताबिक होगा। श्री धनखड़ ने यहां दूसरी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि अन्य दल बजट का अनुमान लगाए बिना ही घोषणा पत्र जारी कर देते हैं, इसलिए उनकी घोषणाएं सिर्फ घोषणा बनकर रह जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र में जो कहती है वह करके दिखाती है।
औम प्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पिछले विधानसभाओं चुनावों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों का 10 दिनों में कर्जा माफ करने का झूठ बोला था। कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ और लगभग 4 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने खटाखट 1 लाख रुपये महिलाओं को देने की अफवाह उड़ाई और उसका परिणाम है कि लोग आज भी कांग्रेस के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कोरोना के दौरान से ही 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है। एक परिवार में अगर पांच सदस्य हैं तो 16 करोड़ परिवारों को राशन दिया जा रहा है। एक लाख रुपये एक महिला को दिया जाए तो हिसाब से यह 16 करोड़ रुपये होता है। भारत का बजट इससे तीन गुणा है, अब सवाल उठता है कि बजट का एक तिहाई हिस्सा कैसे महिलाओं को दिया जा सकता है यह संभव ही नहीं है।
दूसरे दलों के घोषणा पत्र की पोल खोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि देश के बजट में 11 लाख करोड़ पूंजीगत यानि की खुला बजट होता है जो विकास पर खर्च होता है। रेवेन्यू बजट कर्मचारियों के वेतन, अस्पताल व अन्य जगहों पर खर्च होता है। विपक्ष की पार्टियां बजट के गैरअनुपातिक घोषणा करके लोगों को भ्रम में डालने का काम करती है। बिहार का उदाहरण देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पूर्व सीएम लालू के बेटे ने घोषणा की कि हम बिहार में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। अगर एक कर्मचारी का वेतन 20 हजार रुपये मिनिमम हो तो यह भी 2 लाख 40 हजार करोड़ बनता है, जबकि बिहार का कुल बजट पौने तीन लाख करोड़ है। ऐसी घोषणाएं बिना सिर पैर की होती है जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता। झूठी घोषणाएं करने वाली ऐसी पार्टियां घोषणाएं करके फुर्र हो जाती है।
एक अन्य सवाल पर श्री धनखड़ ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र समयबद्ध रूप से काम करने वाला होगा। हर क्षेत्र की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। वहीं उम्मीदवारों की घोषणा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एक दो दिन में ही भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएगी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि किस उम्मीदवार को कहां से लड़ना है यह पार्टी तय करती है।