राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा की प्रैस वार्ता
हम हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसके लिए हम अपना घोषणापत्र जारी कर रही है।
इन मुद्दों पर हम कई सालों से काम कर रहे हैं।
इनको लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे।
हमने महिलाओं, बच्चों, युवाओं, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को शामिल किया है।
हम ऐसे लोगों को जिन्होने लोन ले रखा है उनको 5 लाख रुपए की सब्सिडी देंगे। उसको हर साल 1 लाख रुपए पांच साल तक देंगे।
पूरे देश में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा। जिसके पूर्वजों में से किसी ना किसी ने देश के लिए बलिदान दिया होगा। ऐसे शहीदों के लिए दिल्ली में अमर जवान ज्योति के पास शौर्य ज्योति जलाएंगे।
लोगों को फ्री डाटा देंगे। मोबाइल कंपनियां डाटा पैक मंहगा कर रही हैं। लोगों को इसकी बहुत जरुरत भी है। लेकिन बहुत से लोग समय पर रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई के लिए भी इसकी जरुरत पड़ती है।
सरकार लोगों को टुकड़ों में थोड़ा थोड़ा लाभ देती है। लोग थोड़े से अनाज के लिए लाइनों में खड़े रहते हैं। प्रदेश के लोग भिखारी नहीं हैं। इस लिए हम प्रत्येक परिवार को 10000 रुपए महीना देंगे।
गरीब परिवारों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।
2019 में हम पहली बार चुनाव लड़ें। हमारे उम्मीदवारों को 12 से 15 हजार वोट मिले थे। इस बार हमें उम्मीद है कि हम हरियाणा में कई सीटें जीतेंगे।
हम इनेलो के साथ गठबंधन में हैं । लेकिन चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
हम स्वर्ण जातियों के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग की तर्ज पर आयोग बनाएंगे। ताकि अगर उनके साथ कोई अन्याय होता है तो उन्हें न्याय दिलाया जा सके।