Muzaffarpur Construction Work Viral Video: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के चित्रकूट नगर रोड के वार्ड नंबर 7 में नाला निर्माण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग काफी गुस्से में हैं.
लोगों का कहना है कि ऐसा काम होने से अच्छा है कि ना हो. वीडियो में दिख रहा है कि पूरे नाल में कचरा और गंदा पानी भरा हुआ है इसके बावजूद इसमें निर्माण कार्य चल रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार (27 अगस्त) को पोस्ट कर इस पर तंज कसा है.
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर क्या लिखा?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “हे! बिहार में मुख्यमंत्री और NDA के कर्णधारों! बिहार की भ्रष्टाचार युक्त इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट करवा लीजिए, क्या पता आपके इन्हीं अनोखे अविष्कारों से बिहार का पिछड़ापन दूर हो जाए? क्या बिहार में नाला, बाँध, तटबंध टूटने तथा पुल गिरने की वजह यही तकनीक नहीं है?”
इससे दो दिन पहले आरडेडी ने भी पोस्ट कर लिखा, “BJP-JDU का भ्रष्टाचार सूत्र: कमीशन इतना खाइए, अफसर-नेता का खजाना भर जाए! दो दिन में ही निर्माण ढहे, फिर से कमाई का मौका मिल जाए! बोलो भ्रष्टाचार के गुरु महाराज नीतीश कुमार की जय!!! देखिए बिहार के नीतीशिया सुशासन में निर्माण कैसे होता है! जब NDA नेता और नीतीश बाबू के प्यारे अफसर कुल लागत का 50% कमीशन में दबोच लेंगे तो मुजफ्फरपुर के इस नाले के जैसे ही तो निर्माण कार्य होगा!”
BJP-JDU का भ्रष्टाचार सूत्र:
कमीशन इतना खाइए, अफसर-नेता का खजाना भर जाए!
दो दिन में ही निर्माण ढहे, फिर से कमाई का मौका मिल जाए!बोलो भ्रष्टाचार के गुरु महाराज नीतीश कुमार की जय!!!
देखिए 👇 बिहार के नीतीशिया सुशासन में निर्माण कैसे होता है!
जब NDA नेता और नीतीश बाबू के प्यारे… pic.twitter.com/g01HVdqaML— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 26, 2024
स्थानीय लोगों में भी काम को लेकर गुस्सा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी पैसों की बंदरबाट हो रही है, नगर निगम को इसकी कोई पहवाह नहीं कोई देखने तक नहीं आ रहे है. विभाग के कोई अधिकारी भी इन सब चीजों को नहीं देख रहे हैं. हालांकि इस बात की खबर नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को दी गई है, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. स्थानीय ठेकेदार और वार्ड पार्षद की मिलीभगत से इस सारे खेल का आरोप लग रहा है.