*हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
ज्ञानचंद गुप्ता ने 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को लोगों के सामने रखा
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा करीब 5 हज़ार करोड़ के विकास कार्य किए गए हैं
इन विकास कार्यो की एक बुकलेट बनाई हैं
पंचकूला में 10 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा हैं
10 साल पहले पंचकूला की स्थिति कैसी थी सब जानते हैं
10 साल पहले पंचकूला उपेक्षित पंचकूला था जो आज विकसित पंचकूला हैं
10 साल पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम थे औऱ सैलजा सांसद थी
चंद्रमोहन बिश्नोई 18 साल विधायक रहे हैं लेकिन उनके 18 काम वो बताएं
10 साल पहले पंचकूला में 8 घण्टे लाइट आती थी जो आज 24 घण्टे मिल रही– ज्ञानचंद गुप्ता
100 काम पंचकूला शहर के 21 काम बड़े गांव के हुए है
*ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास की 121 कार्यों की बुकलेट जारी की*
पंचकूला से यमुनानगर रोड़ बीजेपी की सरकार में बनी है जिस पर करीब 1150 करोड़ की लागत आई हैं
NIFT पंचकूला में 2016 में शुरू किया जो बनकर तैयार हो चुका है– ज्ञानचंद गुप्ता
माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा 500 करोड़ की लागत से बना है
पंचकूला सेक्टर 6 का सरकारी अस्पताल 100 बैड का 10 साल पहले था जो आज 500 बैड का हैं
इस अस्पताल में हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं आधुनिक उपकरणों के साथ उपलब्ध हैं– ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का डिपू बना और 87 करोड़ की लागत वर्कशॉप बनी हैं– ज्ञानचंद गुप्ता
भाखड़ा कैनाल का 18 क्यूसिक पानी पंचकूला को मिला है इस पर 62 करोड़ की लागत आई है
घग्गर पर एक पुल बना हैं जिस पर 162 करोड़ लागत आई है– ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा सेक्टर 19 में रेलवे ओवर ब्रिज बना हैं जिसको कांग्रेस की सरकार ने तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मन्त्री रणदीप सुरजेवाला ने नॉट फिजिबल बताकर बनाबे से इंकार कर दिया है
इसके अलावा सेक्टर 20 के पास पुल बना है और सेक्टर 21 और 12 के बीच पुल बना है जिससे जाम ख़त्म हुआ है– ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला में खेल स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है और खेलों इंडिया जैसे खेल इसमें सम्पन हुए थे– ज्ञानचंद गुप्ता
इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए इंजरी सेंटर बना हैं
पंचकूला शिक्षा का हब बनकर तैयार हुआ हैं
इन दस साल में ITI , पोलटेंकनिकल कम मल्टी स्किल सेंटर बना है
पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हो चुका हैं
पंचकूला में संस्कृत कॉलेज भी निर्माणाधीन हैं
पंचकूला सेक्टर 9 में रेहड़ी मार्किट में 132 दुकानें जलकर राख हो गई थी उन्हें पक्के बूथ बनाकर दिए हैं– ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा इंटरनेशनल हेबिटेट सेंटर सेक्टर 1 में निर्माणाधीन है– ज्ञानचंद गुप्ता
96 करोड़ की लागत से गांव में सड़के बनी हैं
गांव ने दस साल पहले 40 ट्यूबवेल थे लेक़िन इन दस साल में 50 ट्यूबवेल लगाए गए हैं– ज्ञानचंद गुप्ता
खटोली गांव में करीब 29 करोड़ के विकास कार्य हुए है– ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसाब मांग रहे हैं
पंचकूला के विकास कार्यों हिसाब हम जनता के बीच रख रहें हैं
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,कुमारी सैलजा और चंद्रमोहन बिश्नोई ने 18 साल में क्या 18 काम किए इसका जवाब दें
टिकट का फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा
मुझ पर 10 साल लोगों ने जो भरोसा किया उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है
इस दौरान कुलभूषण गोयल बोले मैं भी चुनाव लड़ना चाहता हूं
पार्टी का नेतृत्व जो फैसला करेगा वो सभी को मंजूर होगा
अग्रवाल समाज चंदमोहन बिश्नोई का समर्थन करेगा के सवाल पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता
अग्रवाल समाज के हरियाणा और पंचकूला के अध्यक्ष चंद्रमोहन बिश्नोई के पास नही गए लेक़िन कोई 2 व्यक्ति गए है वो समाज के ठेकेदार नही हो सकते हैं