महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार को लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से करीब सवा लाख महिलाओं ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की 6 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इनमें हिमाचल प्रदेश की शीतल नरेट, कश्मीर के शोपियां की महबूबा और महाराष्ट्र के जलगांव की वंदना पाटिल शामिल हैं. इनके अलावा तीन और महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए.
इस बीच ‘आजतक’ के संवाददाता मनीष जोग ने प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित महिला से बात की. सम्मानित महिलाओं में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली शीतल नरेट ने बताया कि वह इस योजना के तहत हर महीने 50 हजार से एक लाख रुपये कमाती हैं. महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली वंदना पाटिल ने कहा कि मैं इस सम्मान से बेहद खुश हूं और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
काम करने वाली सभी बनें लखपति दीदी
वंदना पाटिल ने आगे कहा कि उन्हें यह सम्मान उनके साथ काम करने वाली महिलाओं की वजह से मिला है. मैं यह सम्मान उन सभी को समर्पित करती हूं. वहीं, कश्मीर के शोपियां की रहने वाली महबूबा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे सम्मानित करेंगे. मैं चाहती हूं कि मेरे साथ काम करने वाली सभी लड़कियां लखपति दीदी बनें.
लखपति दीदियों को संबोधित करते PM ने कही ये बात
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी सम्मेलन में लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां लखपति दीदी का महासम्मेलन हो रहा है. मेरी बहनें यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं. आज 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी की गई है. यहां देश भर के लाखों सखी मंडलों के लिए यह पैसा लाखों बहनों को लखपति दीदी बनाने में मदद करेगा. मैं आप सभी में महाराष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति और मूल्यों को भी देखता हूं और महाराष्ट्र के मूल्य न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं.