Jitu Patwari MP Congress New Congress Executive MP Congress News Jitendra singh Kamalnath Digvijaysingh मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कायापलट की तैयारी है। जीतू पटवारी की नई टीम भले ही घोषित नहीं की जा सकी है पर यह कागजों पर आकार ले चुकी है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है। नई कार्यकारिणी में पुराने लोग कम रहेंगे, युवा और महिलाओं का वर्चस्व बढ़ेगा। जीतू पटवारी ने कई दिग्गज नेताओं को किनारे कर दिया है हालांकि दिग्विजयसिंह, कमलनाथ को पर्याप्त महत्व देेते हुए उनके कुछ खास समर्थकों को टीम में स्थान दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के समर्थकों को नई टीम में अहम भूमिका दी गई है।
प्रदेशाध्यक्ष बनने के 7 माह बाद भी जीतू पटवारी की कांग्रेस की नई टीम का सभी को इंतजार है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार नई कार्यकारिणी का खाका तैयार हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। सबसे खास बात यह है कि नई कार्यकारिणी छोटी होगी।