Mithun Chakraborty & Shatrughan Sinha On Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और देशभर इसे लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही कोलकात शहर में लगातार आंदलोन किए जा रहे हैं.
देशभर के लोगों में जानवर जैसी इस घटना पर आक्रोश है. इस घटना के खिलाफ बच्चे से लेकर बूढ़े तक जमकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसी बीच दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्स ने मामले पर सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है. एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जो खुद कोलकाता से जुड़े हुए हैं इस माामले से बेहद दुखी हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट को जायज बताया है.
अपने आप को बंगाली कहने में भी शर्म आ रही है – मिथुन
कोलकाता रेप-मर्डर केस ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर रख दिया है, इस दर्दनाक घटना की तुलना लोग दिल्ली के निर्भया कांड से कर रहे है. ऐसी घटिया, शर्मनाक और दर्द से भरे घटना के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जो खुद बंगाल से है उन्होंने भी आवाज उठायी है, वो ऐसी घटना की करि निंदा करते हुए बोले ‘मुझे अपने आप को बंगाली कहने में भी अब सर्म आ रही है’
बंगाली होने के नाते मैं सिर उठाकर नहीं चल सकता- मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती इस घटना पर जल्द से जल्द फैसला सुनाने की मांग की है, मिथुन ने इस घटना को काफी शर्मनाक बताया है और उन्होंने बताया की मै कई बार बहोत से जगहों पे बोल चूका हूं की आने वाले समय में पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत दर्दनाक होगी और बोले .बंगाली होने के नाते मैं सिर उठाकर नहीं चल सकता’. साथ ही एक्टर ने ये भी कहा की इस घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, बस यही मेरी दिल की इच्छा है. आपको हम बता दे की मिथुन बीजेपी से जुड़े हुए है और वो पूर्व राज्यसभा सांसद भी रह चुके है, उन्होंने राज्य की क़ानून बेवस्था पे सवाल उठाये है.
शत्रुघ्न सिन्हा बोले ‘डॉक्टरों का सड़कों पर उतरना सबसे अच्छी बात नहीं’
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इस घटना पर चिंता जताते हुए ट्विटर पर लिखे है की डॉक्टरों का सड़कों पर उतरना कोई अच्छी बात नहीं है, देश की सरकार और समाज को डॉक्टरों द्वारा रखी गई मांगों का ध्यान रखते हुए पूरा करना चाहिए. सड़को पे उतरे डॉक्टरों से विनम्र अनुरोध है की आपके सड़को पे उतरने से गरीब जरूरतमंद लोगो का काफी नुक्सान हो सकता है, जिन्हे आपातकालीन देखभाल की जरुरत है इससे और ज्यादा मरीज पीड़ित हो सकते है .