भारत के दौरे पर आए मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम का आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान दोनों देशों के नेता गर्मजोशी से गले मिलते दिखाई दिए।
इससे पहले मलयेशिया के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
VIDEO | Malaysian Prime Minister Anwar Ibrahim (@anwaribrahim) receives ceremonial welcome at Rashtrapati Bhavan.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/PfX1l45pCJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे मलयेशिया के पीएम
मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर मलयेशिया के पीएम भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। इब्राहिम के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह अनवर इब्राहिम की पहली भारत यात्रा है। अनवर इब्राहिम के इस भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मलयेशिया के पीएम ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister of Malaysia Dato’ Seri Anwar bin Ibrahim meets External Affairs Minister Dr S Jaishankar in Delhi. pic.twitter.com/4YsSBezTSB
— ANI (@ANI) August 20, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे मलयेशिया के पीएम
मलयेशिया के पीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलयेशिया के प्रधानमंत्री की मुलाकात में विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठ सकता है। इससे पहले भारत ने मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सामने भी जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया था, लेकिन उसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई। भारत और मलयेशिया के संबंध खासे उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जाकिर नाइक को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। अब दोनों देशों की कोशिश है कि रिश्तों को वापस पटरी पर लाया जाए।