कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर आरजी कर रेप केस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच के लिए समय सीमा तय कर दी. उन्होंने दावा किया कि रविवार तक सीबीआई जांच का पूरा खुलासा कर दे.
ममता बुधवार शाम हाजरा मोड़ पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में गयी थीं. वहां उन्होंने कहा, ”सीबीआई को अगले रविवार तक फांसी की व्यवस्था करनी है और जांच का पूरा खुलासा करना है. हमारी कोलकाता पुलिस ने 90 फीसदी जांच कर ली है.’
मुख्यमंत्री सोमवार को आरजी कर की मृत महिला डॉक्टर के परिवार से मिलने पहुंची थीं. पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल भी मौजूद थे. उस वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह कोलकाता पुलिस को रविवार तक का समय दे रहे हैं. अगर जांच में कोई बढ़त नहीं दिखी तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के इस संदेश के बाद ही आरजी कर मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सदस्यों की संख्या सात से बढ़ाकर 12 कर दी गयी. इतना ही नहीं एसआईटी की मदद के लिए 150 और पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई.
सीबीआई को ममता का अल्टीमेटम
लेकिन 24 घंटे के अंदर ही आरजी कर रेप मामले की जांच पुलिस के हाथ से निकल गयी. रविवार तक पुलिस को समय नहीं मिला. इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई थी. मंगलवार को चीफ जस्टिस टीएस सिवाजनम की अध्यक्षता वाली हाई कोर्ट की बेंच ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जताई और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. हाई कोर्ट के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी टाला पुलिस स्टेशन पहुंचे. मामले के दस्तावेज रात में सौंपे गये.
रेप कांड के खिलाफ अब सड़क पर उतरेंगी ममता
बुधवार सुबह सीबीआई की एक विशेष टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची. सुबह कई टीमों में बंटकर जांच प्रक्रिया शुरू हुई. सीबीआई जांचकर्ताओं ने भी अपील की. इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने इस बार सीबीआई के लिए डेडलाइन तय कर दी है. जितनी समय सीमा उन्होंने कोलकाता पुलिस को दी, उतनी ही समय सीमा उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को भी दी. उन्होंने दावा किया कि कोलकाता पुलिस 90 फीसदी जांच पहले ही पूरी कर चुकी है.
गौरतलब है कि महिला डॉक्टर का शव पिछले शुक्रवार सुबह आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की चौथी मंजिल पर सेमिनार रूम से बरामद किया गया था. उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने उस घटना में आरोपित एक युवक को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया.