Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में साल के आखिर में होने वाने विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर जीत का दंभ भर रही है.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इन सबके बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस खुद में सक्षम है. उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं है. उनकी इस टिप्पणी से यह संकेत मिलता है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन की गुंजाइश नहीं है.
‘बरकरार रहेगा इंडिया अलायंस’
हुड्डा ने न्यूज एजेंसी PTI को दिये इंटरव्यू में बताया, ‘राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन है, लेकिन जहां तक प्रांतीय स्तर की बात है तो वहां कोई चर्चा नहीं है. कांग्रेस खुद में सक्षम है.’ इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी बीते चार जुलाई को कहा था कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की बहुत गुंजाइश नहीं है. हालांकि महाराष्ट्र एवं झारखंड के विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA Alliance) बरकरार रहेगा.
‘बड़ा है अग्निपथ का मुद्दा’
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने दिल्ली एवं हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों अलग-अलग मैदान में उतरे थे. हुड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग का असर भी दिखेगा. उन्होंने कहा, ‘अग्निपथ का मुद्दा बड़ा है. लोकसभा चुनाव में असर दिखा और विधानसभा चुनाव में भी यह रहेगा… इस योजना को वापस लिया जाना चाहिए.’
कांग्रेस ने किये हैं कई ऐलान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हर साल फौज में हरियाणा के पांच हजार नौजवानों की भर्ती होती थी, लेकिन इस बार ढाई सौ भी भर्ती नहीं हुए.’ उन्होंने कहा, ‘MSP की कानूनी गारंटी की मांग एक जायज मांग है.’ उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की ओर से किए गए कुछ वादों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वृद्धावस्था पेंशन को 6 हजार रुपये मासिक करेंगे, पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देंगे, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे, अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करेंगे, नौजवानों को दो लाख पक्की सरकारी नौकरी देंगे.’ हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है.