*पंचकूला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है प्रदेश में 3200 करोड़ की 600 परियोजनाओ का उद्धघाटन और शिलान्यास हुआ है
इसके साथ ही हजारो युवाओं के बीच हूँ जो अपनी काबलियत से सरकारी नौकरी में आएं हैं
मुझे गर्व है प्रदेश में आज बिना खर्ची औऱ पर्ची के मैरिट पर नौकरी मिल रही है – सीएम
इसके अलावा मुझे दुःख है जब दस साल पहले नौकरी भाई भतीजावाद और पर्ची खर्ची बंद चलती थी – सीएम
सीएम ने कहा बीजेपी सरकार ने बिचौलियों की दुकानदारी को बंद कर दिया हैं
पिछली सरकारों में नौकरी की लिस्ट पहले ही अखबारों में छप जाती थी आज अखबार लिखते है मजदूर का बेटा एचसीएस बन गया है- सीएम
चयनित युवाओं के माता-पिता से ज्यादा खुशी मुझे है जो उनकी मैरिट पर उन्हें नौकरी मिली है- सीएम
सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा
पूर्व की सरकारों में नौकरी सेटिंग से मिलती थी पैसे लगते थे सिफारिश चलती थी लेकिन बीजेपी की सरकार ने व्यवस्था को बदला है
युवाओं का अब नौकरी के लिए सिफारिश और जुगाड़ की जरूरत नही पड़ती केवल प्रतियोगिता के दम पर नौकरी मिल रही है- सीएम
आज युवाओं को मंत्री और विधायकों के नही बल्कि कोचिंग सेंटर के चक्कर काट रहे हैं- सीएम
मेरे एक मित्र कनाडा से आकर मिले और बोले कोचिंग सेंटर खुले है बहुत बड़ा बदलाव हैं- सीएम
सीएम ने कहा आज इस कार्यक्रम में 3500 से ज्यादा चयनित युवा बैठे है मैं दावा करता हूँ कोई किसी की भर्ती पर्ची खर्ची से नही हुई हैं
इस कार्यक्रम में बैठे चयनित अभ्यर्थी हाथ उठाकर बताएं किसी के पैसे लगें है तो ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करके जेल में डाल देंगे- सीएम
सरकार सबका साथ ,सबका विकास और सभी का विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है- सीएम
—
*मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के विस्तार को मंजूरी आज दी गई हैं- सीएम*
मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना का आज पोर्टल लांच किया है
एक साथ आज कई परियोजनाओ का उद्धघाटन और शिलान्यास हुए है ये समान विकास प्रदेश में हो रहे हैं- सीएम
सीएम ने कहा प्रदेश में पिछले दिनों में 10 कार्यक्रम हुए है जिनमे 2891परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास हुआ है जिनकी लागत 24 हजार 221 करोड़ रुपये हैं