जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के विशेष प्रयासों से हरियाणा के कई गांवों को पंजाब से अपना हक मिल गया है। बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा डबवाली हलके के आठ गांवों को अब मूलभूत सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल सहित पेयजल आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही पूरे गांवों को सीसीटीवी और सोलर लाइट्स से चकाचक बनाया जाएगा।
इस बारे में दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले लंबे अरसे से पंजाब के बठिंडा की रिफाइनरी से निकलने वाले धुएं और अन्य संसाधनों के प्रभाव के चलते सिरसा जिले के अनेक गांवों में इसके दुष्प्रभाव हो रहे थे। उन्होंने कहा कि बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत डबवाली हलके के छह गांवों को पहले गोद लिया था और अब दो गांवों को भी इस कड़ी में शामिल कर हजारों ग्रामीणों को लाभान्वित किया है।
कुछ समय पहले दिग्विजय चौटाला ने कई गांवों के मौजिज लोगों की एक कमेटी से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी थी और उसके बाद बठिंडा के उपायुक्त, उपमंडलाधीश आदि प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर रिफाइनरी प्रबंधन से अहम बैठक की। बैठक के दौरान दिग्विजय ने रिफाइनरी प्रबंधन के समक्ष इन गांवों की समस्या को गंभीरता से रखा, जिसके बाद रिफाइनरी प्रबंधन ने दो और गांवों को भी गोद लेने का निर्णय लिया है। एक गांव में पंचायती भूमि पर आधुनिक अस्पताल की सुविधा दी जाएगी जिसे मेडिकल सैटेलाइट के नाम से जाना जाएगा। इसमें आईसीयू सुविधायुक्त एंबुलेंस आदि की पर्याप्त सुविधाएं भी दी जाएंगी। इतना ही नहीं दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में जल्द ग्रामीण रिफाइनरी का दौरा भी करेंगे और इस बात की जानकारी जुटाएंगे कि कहीं रिफाइनरी का दूषित जल रिसाव के जरिए भूतल में तो नहीं डाला जा रहा है।