राहुल गांधी से मिलने आए मछुआरों को संसद में नहीं मिली एंट्री, नेता विपक्ष ने बाहर रिसेप्शन एरिया में की मुलाकात
नेता विपक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन को संसद में जाने का पास नहीं दिया गया। बाद में राहुल गांधी ने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन की मुलाकात संसद में होनी थी।
लेकिन इन्हें संसद में जाने का पास नहीं दिया गया।
जैसे ही ये जानकारी नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी को हुई, उन्होंने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन… pic.twitter.com/9sSLA54Wr4
— Congress (@INCIndia) August 8, 2024
राहुल गांधी ने मिलने आए मछुआरों के डेलिगेशन को संसद भवन में नहीं आने देने का आरोप लगाया
मछुआरों के डेलिगेशन को संसद भवन का पास नहीं दिए जाने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिल सकें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही। मैंने किसानों के बारे में बात की थी, तब स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया है।
हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिल सकें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही।
मैंने किसानों के बारे में बात की थी, तब स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/ESrjCfBWBf
— Congress (@INCIndia) August 8, 2024