हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा
कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार कहा कांग्रेस मित्र भूल गए है की सोनीपत और खरखोदा में उद्योगों की दृष्टि से कितना बड़ा काम चला हुआ है , इतनी बड़ी जीएसटी तभी आती है जब हरियाणा में इतने सारे उद्योग है
कांग्रेस के मित्रो को कई बार याद दिलाया फिर भी भूल जाते है , कांग्रेस होश में हवास भूल जाती है , उनको राज मिलने वाला नही है, चाहे कुछ भी कहे
सांसद रामचंद्र झगड़ा के राज्यसभा में दिए गए बयान पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से की जा रही आलोचना पर बोले मूलचंद शर्मा
कांग्रेस के मित्रो को यह कहना है की वह विपक्ष की भूमिका निभाए इस तरह की बातो में नही जाना चाहिए
हरियाणा पहला प्रदेश है जहा 24 फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा , किसानो को सबसे ज्यादा लाभ हरियाणा में मिला है और हरियाणा की सरकार ने दिया है
हरियाणा ने इतिहास रचा है , जो कांग्रेस नही दे पाई वह हम सब देगे
कर्मचारी नाराज नहीं है , उन्हे मागने का हक है , कर्मचारियों को पता है की बीजेपी की सरकार में उनकी मांगे मानी जाएगी , बीजेपी कर्मचारियों के हक में फैसला करेगी , उनके सम्मान में कोई कमी नही छोड़ेग
फरीदाबाद नगर निगम के घोटाले पर कभी चुप्पी नही साधी, इसकी पूरी इंक्वायरी करवाई है , जिस घोटाले की बात करते है उसमे निकला कुछ नही है
खोदा पहाड़ निकली चुहिया , इस मामले पर कार्यवाही हुई है कई लोग जेल होकर आए है
विपक्ष के पास कोई काम नही है, विपक्ष मुद्दा हीन है