Cabinet Committee on Security Meeting: बांग्लादेश में उत्पन्न हालात पर भारत सरकार गंभीर है। इसको लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई। यह बैठक पीएम आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कैबिनेट सचिव, विदेश सचिव, एनएए अजीत डोभाल समेत अन्य अधिकारी और केद्रीय मंत्री शामिल थे।
VIDEO | PM Modi chairs a crucial meeting with the Cabinet Committee on Security (CCS) at his residence in wake of the ongoing situation of unrest in Bangladesh. pic.twitter.com/7mAaAsx87v
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024