पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर फुलबारी में आईसीपी से कई बांग्लादेशी नागरिकों को अपने देश में लौटते देखा जा सकता है।
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार बांग्लादेश में हाल ही में हुए हिंसक घटनाक्रमों के मद्देनजर भारत ने बांग्लादेश के साथ सभी रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
भारतीय रेलवे के अनुसार 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं।
ढाका में उपद्रवियों के एक समूह ने मीरपुर और जत्राबारी पुलिस थानों पर हमला करने की कोशिश की है। मीरपुर 2 इलाके में, पुलिस बॉक्स में तोड़फोड़ करने की कोशिश कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोलियां चलाते देखा गया। इस दौरान पुलिस उपद्रवियों से अपील किया कि, वो सभी कृपया घर लौट जाएं। पुलिस आपके साथ है। जानकारी के मुताबिक कई पुलिसकर्मी जत्राबारी थाने में भी फंसे हुए हैं।
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन में घुस गए हैं, क्योंकि उन्हें खबर मिली है कि शेख हसीना सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे बंगभवन से सैन्य हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं, उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं। इस बीच, सूत्रों के अनुसार, वे शेख हसीना और शेख रेहाना भारत में सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना ने देश छोड़ने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला।
बांग्लादेश में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी में मौजूद गृह मंत्री असदुजमन खान के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रवेश द्वार तोड़कर मंत्री के आवास में घुस आए। इस दौरान घर के अंदर से धुआं निकल रहा था और परिसर में तोड़फोड़ हो रही थी।
ढाका में बंगबंधु स्मारक संग्रहालय और आवामी लीग के कार्यालयों में आग लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने ढाका में कई प्रमुख जगहों पर आग लगा दी, जिसमें धनमंडी 32 में मौजूद बंगबंधु भवन भी शामिल है, जिसे बंगबंधु स्मारक संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, धनमंडी 3/ए मौजूद आवामी लीग के अध्यक्ष के कार्यालय में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।
VIDEO | Protesters set Bangabandhu Memorial Museum in Dhaka on fire.
This comes in wake of the Bangladesh PM Sheikh Hasina resigning in wake of unprecedented anti-government protests in the neighbouring country. pic.twitter.com/p99I7g7ZZP
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।
इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पड़ोसी बांग्लादेश के घटनाक्रम के मद्देनजर सभी से पश्चिम बंगाल में शांति बनाए रखने और उकसावे से बचने का आग्रह किया है।
वहीं सेना की तरफ से बांग्लादेश पर नियंत्रण और प्रधानमंत्री हसीना के देश छोड़ने के मद्देनजर दिल्ली के चाणक्यपुरी में मौजूद बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
#WATCH | Security heightened outside Bangladesh High Commission in Delhi pic.twitter.com/0WHjpQ41nt
— ANI (@ANI) August 5, 2024