रैली के संयोजक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 200 बैड का अस्पताल बनवाया, बेटियों के लिए कॉलेज बना। 1966 के बाद जो सड़कें नहीं बनी थी, वो भी हमने बनवाई। ज्योतिसर का जीर्णोंद्वार किया। सुभाष सुधा ने कहा कि पहली सरकारों में नौकरियां बिकती थी, मनोहर लाल ने बिना रुपये के बिना खर्चे के युवाओं को नौकरी दी। सुभाष सुधा ने कहा कि वैसे तो कुरुक्षेत्र में बहुत विकास हुआ। आज मंच से एक और मांग करना चाहूंगा कि यहां बाईपास और रिंग रोड जरूर बनवा दें।