Wayanad Landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से अभी तक 158 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए चूरालमाला में खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है। अब इस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की राज्यसभा में दी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने केरल सरकार को आड़े हाथों लिया।
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आपदा की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार को पहले भी चेतावनी यानी अलर्ट कर दिया गया था। लेकिन, केरल सरकार ने इसे अलर्ट को नजर अंदाज कर दिया।’ इस दौरान अमित शाह ने वायनाड हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
साथ ही, गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शाह ने राज्यसभा में बोलते हुए आगे कहा, मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को भारत सरकारी की तरफ से आपदा को लेकर चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर 24 और 25 जुलाई को भी चेतावनी दी गई थी। 26 जुलाई को बताया गया कि 20 सेमी से ज्यादा वर्षा होगी, लैंडस्लाइड होने की संभावना है। मिट्टी भी गिर सकती है और लोग इसमें दब कर मर सकते हैं। लेकिन, केरल सरकार ने भारत सरकार द्वारा दी गई चेतावनी को नंजर अंदाज किया गया।
जारी है खोज और बचाव अभियान
वायनाड में खोज और बचाव अभियान पर ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा, ‘कल सुबह से ही यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। कल मौसम खराब होने की वजह से हम गति से काम नहीं कर पाए। आज मौसम काफी बेहतर है, बारिश नहीं हो रही है। सेना, NDRF, नौसेना, राज्य पुलिस और वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों से लगभग 500 से 600 बचावकर्मी काम कर रहे हैं। अभी तक करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।