*बिप्लब देब ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लिया जायजा*
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब बैठक के बाद हिसार महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे। श्री देब ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में काफी विकास के काम किए हैं। कांग्रेस के समय हरियाणा में कोई ऐयरपार्ट नहीं था। भाजपा ने 10 साल में अंबाला और हिसार में एयरपोर्ट बनाकर विकास की गति को तेज किया है। श्री देब ने कहा कि भाजपा के 10 साल के शासनकाल में हरियाणा में सड़कों का जाल बिछा है। हरियाणा हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।