*कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का संबोधन*
सभी नवचयनित टीजीटी को बधाई शुभकामनाएं
10 साल पहले हरियाणा की जनता बीजेपी को जनादेश दिया
इन 10 साल में किसी के विधायक और सांसद के परिवार के लोगो को नौकरी नहीं मिली है
इस भर्ती में एक गैर बीजेपी विधायक का परिजन का भी चयन हुआ है– सीमा त्रिखा
प्रदेश में एक विधायक के परिवार को इस सरकार में नौकरी मिली है उसमें हमारा कोई एहसान नही उनकी काबलियत पर नौकरी मिली है
सरकार प्रदेश के लिया माता पिता के रूप में काम करती है ऐसे ही सीएम नायब सैनी काम कर रहे हैं– सीमा त्रिखा
आज बीजेपी सरकार समदर्शी और पारदशी तरीके से काम कर रही है– सीमा त्रिखा
माता पिता के बाद किसी बच्चे के जिंदगी में अध्यापक की अहम भूमिका होती है– सीमा त्रिखा
अध्यापकों के भरोसे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजते है
हमने वो विश्वास बनाए रखना है
पीएम मोदी के सपने को पूरा करने में अध्यापकों का अहम रोल होगा