चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आयुर्वेद का मतलब आयु बढ़ाने वाला वेद, इसलिए भारतीय आयुर्वेद उपचार पद्धति को पांचवां वेद भी कहा जा सकता है। इस पद्धति से बीमारी दूर ही नहीं होती, अपितु यह शरीर से बीमारी को बिल्कुल खत्म कर देता है। हरियाणा में हमने आयुष ही नहीं, बल्कि ऐलोपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा और हो योपैथी को लेकर काफी काम किया गया है।
मुख्यमंत्री आज जिला सोनीपत के झरौठ गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय गोयल की पुस्तैनी दुकान में बनने वाले लाला खेमचंद चरती लाल गोयल राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में शुरू किया गया यह आयुर्वेदिक औषधालय इस गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी बड़ी सौगात है। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अपनी पुस्तैनी हवेली और दुकान को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया है। एक हवेली में आयुर्वेदिक औषधालय और दूसरे दूसरे में संग्रहालय या पुस्तकालय खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला में 20 एकड़ भूमि पर आयुर्वेद का ए स खोला जाएगा। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र के श्रीकृष्णा आयुर्वेद कालेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। नूंह में राजकीय यूनानी कालेज एवं हास्पिटल बनाया गया है। नारनौल में पटीकरा गांव में आयुर्वेद कालेज की बिल्डिंग बनकर तैयार है अगले वर्ष इसमें काम शुरू हो जाएगा। झज्जर में केंद्र सरकार की तरफ से सेंट्रल काउंसिल आफ योगा एंड नैचुरोपैथी की तरफ से प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जा रहा है। फरीदाबाद में 120 बिस्तर का एक अस्पताल और उसके साथ ही राष्ट्रीय यूनानी रिसर्च अनुसंधान भी बनने जा रहा है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने इससे भी बड़े स्तर पर हरियाणा में आयुष के विकास की योजना बनाई है। प्रदेश में फिलहाल तीन आयुर्वेदिक अस्पताल, 19 हो योपैथिक और 458 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी चल रही हैं। इस तरह हमने हरियाणा में एलोपैथी के साथ-साथ आयुष पर भी तेजी से काम किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को याती दिलवाने व 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल प्रयासों की प्रशंसा की करते हुए कहा कि इससे विश्व में भारत देश का मान बढ़ा है।