Doda Terrorists Sketch: डोडा में मुठभेड़ और हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार (27 जुलाई) को सक्रिय तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया है। इसी के साथ पुलिस ने तीनों आतंकियों की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा और देसा एरिया के के ऊपरी इलाकों में घूम रहे तीन आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं, जो देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन आतंकियों की सूचना देने पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने नंबर जारी करते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इन आतंकवादियों की मौजूदगी/मूवमेंट के बारे में जानकारी दें।
पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एसएसपी डोडा: 9541904201
एसपी मुख्यालय डोडा: 9797649362, 9541904202
एसपी ओपीएस डोडा: 9541904203
डीवाईएसपी दार डोडा: 9541904205
एसपी मुख्यालय डोडा: 9541904207
एसएचओ पीएस डोडा: 9419163516, 9541904211
एसएचओ पीएस देसा: 8082383906
16 जुलाई को घात लगाकर किया था हमला
बता दें कि 16 जुलाई को देसा जंगल के उरारबागी इलाके में घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें एक सेना अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए थे। 16 जुलाई का हमला जम्मू में दूसरी बड़ी मुठभेड़ थी।
इससे पहले 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा गांव में घात लगाकर किए गए हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में तेजी आई।
हाल ही में कुलगाम जिले में छह आतंकी मारे गए। 26 जून को डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए।
11 जून को कठुआ जिले से सटे भद्रवाह के चत्तरगला इलाके में आतंकियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त सुरक्षा चौकी पर हमला किया था। इस हमले में सेना के पांच जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे।
अगले दिन आतंकियों ने डोडा जिले की गंडोह तहसील के कोटा टॉप पर पुलिस टीम पर हमला कर हेड कांस्टेबल फरीद अहमद को घायल कर दिया।
इससे पहले 9 जून को आतंकियों ने रियासी में तीर्थयात्रियों की एक बस पर हमला किया जिसमें नौ लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए। बस शिव खोरी तीर्थस्थल से कटरा लौट रही थी।