नई दिल्ली : दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने मंगलवार को ‘सद्भावना दूत’ मामले में सलीम खान को करारा जवाब दिया है। मिल्खा ने कहा कि मेरी जीवनी बनाकर बॉलीवुड ने मुझ पर कोई एहसान नहीं किया है इसलिए इस बात को आप दिमाग से निकाल दीजिये सलीम जी।
सलमान के पापा को आया गुस्सा, मिल्खा सिंह सुना डाला अनाप-शनाप मैंने अपनी कहानी एक रुपये में दी थी और यह कोई छोटी चीज नहीं है। अगर फिल्म वालों का कोई कार्यक्रम हो, तो क्या वो किसी खिलाड़ी को अध्यक्ष या एम्बेस्डर बनाएंगे, नहीं ना फिर ओलंपिक में सलमान की क्या जरूरत?
मेरे ऊपर किसी ने कोई एहसान नहीं किया है सलीम जी मालूम हो कि सलमान खान के बचाव में सलीम खान ने फ्लाइंग मशीन मिल्खा सिंह को ही खरी-खरी सुना डाली थी। सलीम खान ने ट्वीट के जरिये मिल्खा सिंह को जवाब दिया था कि आप भूल गये कि इसी बॉ़लीवुड ने आपको गुमनामी के अंधेरे से निकाला था। मालूम हो कि मिल्खा सिंह की जीवन पर फिल्म बनी है भाग मिल्खा भाग।