हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल देखा है और भाजपा ने भर्ती की मण्डियों का सजना तथा किसानों की जमीनें भूमाफियों को सस्ते दामों पर देने जैसी कुरीतियों पर रोक लगाई है और लोगों को पारदर्शी शासन-प्रशासन दिया है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘लोग हर पार्टी के राज का तुलनात्मक अध्ययन करेंगें और तुलनात्मक अध्ययन के करने के बाद लोगों का एक-एक वोट कमल के फूल, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलेगा’’।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
दीपेन्द्र हुडा द्वारा हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम को निकाले जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘विपक्ष का हक है कि वो अपनी बात कहें, लोगों का भी हक है वो सारी राजनीतिक पार्टियों की कारगुजारी देखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी पार्टियां चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, लगभग सभी को हरियाणा में राज करने का मौका मिला है, लोगों ने इनेलों को राज देखा, लोगों ने हुडा का राज देखा, किस प्रकार से किसानों की सस्ती जमीनें भूमाफियों को दी गई, किस प्रकार से भर्तियों की मण्डियां लगाई गई और किस प्रकार से नौकरियों के बाजार सजाए गए तथा ये सब लोग भूले नहीं हैं और लोगों की याददाश्त कमजोर नहीं हुई हैं’’।