सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसौदिया की उस याचिका पर ED और CBI को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है
शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार और तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी ED और CBI को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, सिसोदिया की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 29 जुलाई को की जाएगी। तब तक जमानत याचिका व मामले के संबंध में ED और CBI अपना जवाब दाखिल करें। बता दें कि, जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस के विश्वनाथ की बेंच ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई की है।