Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने के बाद अब इंदौर (Indore) को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर के जीएसीसी कॉलेज में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई नई चीजें शामिल की गई हैं. 2047 में भारत को मजबूत बनाने का लक्ष्य देश के युवाओं के हाथ में है.
हमारी नई शिक्षा नीति और पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भारत के भविष्य की नींव रखेंगे. मैं इंदौर की जनता का भी आभारी हूं कि उन्होंने एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाए. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर मप्र की आर्थिक राजधानी है. अब यह शहर शिक्षा का हब बन रहा है. प्रदेश के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए 486 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
अमित शाह ने सीएम को दी बधाई
अमित शाह ने मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने और इसे लागू करने वाला पूरे देश का पहला राज्य बनाने के लिए सीएम डॉक्टर मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को बधाई दी. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मप्र नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम प्रदेश भर के 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में पारंपरिक विषयों के अलावा नए विषय, व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ कागज पर डिग्री देना नहीं है. हम युवाओं में कौशल का विकास करना चाहते हैं. एविएशन के क्षेत्र में नया कदम उठाते हुए हमने प्रदेश के कई शहरों में एयर टैक्सी शुरू की है. वहीं मप्र के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मप्र में पीएम नरेंद्र मोदी की नई शिक्षा नीति के संकल्प को धरातल पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है.
आजादी के 75 साल बाद नई शिक्षा नीति के जरिए 2047 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा संकल्प है. आने वाले समय में मप्र खूब चमकेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संकल्प ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत हमने हर कॉलेज परिसर में विद्या वन स्थापित करने का फैसला लिया है.