दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी चर्चित आबकारी नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में बंद सीएम के स्वास्थ्य को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। अब एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि तिहाड़ में सीएम केजरीवाल का स्वास्थ्य़ ठीक नहीं है।
AAP नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने अऱविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर हमला करने की साजिश रची है और उन्हें जेल में मारने का षड़्यंत्र चल रहा है। आतिशी दो चिकित्सकों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं। उन्होंने पूछा कि अगर जेल में केजरीवाल को स्ट्रोक आ गया तो कौन जिम्मेदार होगा?
आतिशी ने कहा, ‘बीजेपी ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक फर्जी केस में गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली वालों ने 90 फीसदी से ज्यादा वोट देकर जिताया। केजरीवाल दिल्ली के लोगों को वर्ल्ड क्लास इलाज मुफ्त में देते हैं। आतिशी ने कहा कि बीजेपी अपने किसी भी राज्य में केजरीवाल के जितना काम नहीं कर सकी और यही वजह है कि उसने केजरीवाल को झूठे मुकदमे में जेल में डाल दिया।
आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। यह देश के इतिहास में पहला मौका नहीं है जब तानााशाह किसी को जेल में डालकर उनकी जान लेने की साजिश रचते हैं। पहले केजरीवाल को दवा और इंसुलिन नहीं दी गई। केजरीवाल 30 साल से डायबीटिज के मरीज हैं लेकिन उनको डॉक्टरों से बात नहीं करने दी गई। कोर्ट के फैसले की वजह से केजरीवाल को इंसुलिन मिल सका।
दिल्ली सरकार की मंत्री ने आगे कहा कि केजरीवाल को जब ट्रायल कोर्ट ने बेल दे दिया तब बीजेपी को यह बात समझ आई कि आज नहीं तो कल केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे तब वो हाई कोर्ट पहुंच गए जब उन्हें लगा कि इस आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का आदेश आएगा तो केजरीवाल को CBI से फ़र्ज़ी मामले में गिरफ़्तार करवा दिया गया। आतिशी ने कहा कि अगर केजरीवाल को stroke आ जाता है या ब्रेन डैमैज हो जाता है तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? जिस दिन ED ने केजरीवाल जी को गिरफ़्तार किया था तब उनका वजन 70 किलोग्राम था और आज उनका वजन 61.5 किलोग्राम है। अचानक से इतना वजन गिरना ख़तरनाक बीमारियों का संकेत भी होता है। आज जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को ख़तरा है और अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो BJP को भगवान भी माफ़ नहीं करेंगे।