सुशील गुप्ता ने कहा देश के चुनाव ने लोगों की सोच अलग होती है केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं थे पंजाब उप चुनाव में हमारी जीत हुई है जिससे पता चलता है केजरीवाल की सोच को पसंद करते है
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को गांवों से ज्यादा वोट मिले
कुरुक्षेत्र में भी गांवों में ज्यादा वोट मिले शहरों में थोड़ा कम मिला
शहर का व्यक्ति मीडिया रिपोर्ट में उलझा रहा लेकिन गांव का व्यक्ति बेरोजगारी, मंहगाई और अन्य समस्याओं से पीड़ित है– डॉ सुशील गुप्ता
कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कहा कांग्रेस भी अकेले लड़ने के लिए सक्षम है हम भी सक्षम है
आप हरियाणा सभी 90 सीटों पर तैयारी कर रही है तैयारी बूथ स्तर पर की जा रही है– डॉ सुशील गुप्ता
इनेलो बसपा जेजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि ये पार्टियां हरियाणा में अपना आधार खो चुकी है
इन तीनों पार्टियों ने मिलकर 30 उम्मीदवार खड़े किए लेकिन उन सब की वोट मिलकर भी हमारी कुरुक्षेत्र सीट पर मिली वोटों से कम थे– डॉ सुशील गुप्ता