*आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा पंजाब में जालंधर वेस्ट की सीट 37 हजार के मार्जन से जीते है सभी को बहुत – बहुत बधाई
इस दौरान पूर्व मंत्री स्वर्गीय शेर सिंह की बेटी गीता चौधरी ने परिवार के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की
सुशील गुप्ता ने गीता चौधरीं और उनके समर्थकों को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया
आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा गीता चौधरी ने पार्टी ज्वाइन की है
पूर्व मंत्री शेर सिंह चौधरी की बेटी हैं और शेर सिंह 1996 में अंबाला लोकसभा चुनाव लड़ा था इससे पहले हरियाणा में मंत्री रहे हैं– सुशील गुप्ता
अरविंद केजरीवाल के विचारों से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं इनके भाई पहले से आप में हैं– सुशील गुप्ता
*गीता चौधरी ने कहा कि इतने सम्मान के लिए पार्टी नेताओं का धन्यवाद अच्छे लोगों को अच्छी जगहों पर देखकर अच्छा लगता है*
मैं केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हुई मैं अपने पिता के सपनों को पूरा करुंगी
पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी मैं पुरी लगन से निभाउंगी
हरियाणा में पुराने लालों से उपर उठकर नए लालों को आने की जरूरत है– गीता चौधरीं