चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज कहा कि गुरुग्राम में मैट्रो का जाल बिछाया जाएगा। वर्तमान में दिल्ली-गुरुग्राम के बीच मैट्रो रेल हुडा सिटी सैंटर तक आई हुई है जिसका विस्तार सोहना रोड़ पर नेता जी सुभाष चंद्र चौक तक करने की योजना है। भविष्य मे इसे नेता जी सुभाष चंद्र चौक से मानेसर और बावल तक ले जाने की योजना है।
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में रैपिड मैट्रो के द्वितीय चरण का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस द्वितीय चरण की मैट्रो रेल ट्रैक की लंबाई 6.6 किलोमीटर है और इसमें 5 स्टेशन हैं- डीएलएफ फेस-1, सैक्टर 42-43, सैक्टर 53-54, सैक्टर 54 चौक और सैक्टर 55-56। इस टै्रक पर 4-5 मिनट के अंतराल पर 7 ट्रेन प्रात: 6:05 बजे से मध्य रात्रि 12:36 बजे तक चलेगी। प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच हैं और 6 सीट महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित की गई है। अब सिकंदरपुर मैट्रो स्टेशन से सैक्टर 55-56 तक रैपिड मैट्रो की सुविधा हो गई है।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम अपनाकर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैट्रो की सवारी सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी है। उन्होंने कहा कि गुरुगाम हरियाणा ही नही देश का महत्त्वपूर्ण शहर है। इसे भारत की सिलीकॉन वैली भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर टै्रफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सरकार के सभी विभाग लगे हुए हैं। गुरुग्राम और दिल्ली के बीच यातायात सुचारू करने के लिए जहां एक ओर सडक़ो का निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मैट्रो कनैक्टिविटी बढाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के द्वारका से गुुरुग्राम को मैट्रो से जोडऩे की योजना है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे ने भी गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को एक टर्मिनल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की है। इसका मतलब है कि रेल गाडिय़ां दिल्ली स्टेशन की बजाय गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर खड़ी होगी और यहीं से बनकर चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के धोला कुआं से मानेसर तक पोड टैक्सी चलाने की भी योजना है।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस मॉल के सामने फलाईओवर का निर्माण किया जाएगा और एनपीआर व एसपीआर का भी निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात सुचारू होने से यहां उद्योगों का विकास होगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी कारों की बजाय मास रैपिड ट्रंासपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे तो ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा।
इस मौक पर मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, रैपिड मैट्रो के प्रबंध निदेशक राजीव बंगा, हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला परिषद् अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, भाजपा के जिला मीडिया सहप्रभारी जितेंद्र चौहान, हुडा विभाग के मुख्य प्रशासक विकास गुप्ता, नगर एवं ग्राम योजना विभाग के प्रशासनिक सचिव अरूण गुप्ता, नगर निगम के आयुक्त वी उमा शंकर, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त हरदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, हुडा प्रशासक यशपाल यादव, नगर निगम के पूर्व पार्षद सुभाष सिंगला व महेश दायमा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।