*BREAKING NEWS*
*यमुनानगर ब्रेकिंग -तीन महिलाओ सहित एक युवक को पुलिस ने हनीट्रैप मामले किया गिफ्तार।*
अपने मकान पर ले जाकर संबंध बनाने का झांसा दे हनीट्रैप में फंसाने के गिरोह का शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
हनीट्रैप मामले में तीन महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
आराेपी उत्तर प्रदेश के पठेड, सरदेहडी सुघमाजरी व आजादनगर बताये जा रहे है।
आरोपित महिलाओ ने एक युवक को फंसाया और उसकी वीडियो बनाकर 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करावा लिए ।
युवक की शिकायत के बाद मामला खुलाता चला गया ।
चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।