●दिनांक 06.04.2017 को Panchkula के थापली व भराल मे सी०एम० फलाईंग स्कवाड द्वारा रंगे हाथो पकडे गया अवैध कटान के मामला मे Anil कुमार पिंजौर वन अधिकारी की मिलिभगत पुलिस जांच मे सामने आई है तथा सूत्रो के अनुसार Anil कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह भी पता चला है कि वन विभाग द्वारा वन रेंज अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
● दिनांक 13.04.2017 को भी सी०एम० फलाईंग स्कवाड द्वारा गांव टिक्करताल के नजदीक दुर्गम क्षेत्र मे छापेमारी कर करीब 300 पेड़ खैर अवैध कटाई कर के तस्करो द्वारा बेचने हेतु साफ कर के गाँव लवासा के पास छिपाई हुई थी। इस मामले मे भी थाना चण्डीमंदिर पुलिस कि अब तक कि जांच मे वन विभाग अधिकारी कि मिलिभगत सामने आई है तथा वन विभाग के संबंधित वन क्षेत्राधिकारियो द्वारा नियमो कि भारी अनदेखी कि जानी सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि संबंधित वन क्षेत्र गार्ड संजीव, फारेसर्ट बलजीत व बी०एस० राघव रेंजर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के बार-बार बुलाने पर भी मौका पर पुलिस के साथ मामले कि जांच हेतु नहीं पहुंचे तथा पिछले चार दिनों से भूमिगत होना पता चला है। यह भी पता चला है कि वन विभाग रायपुररानी रेंज के इन अधिकारियों के खिलाफ अभी तक वन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही कि गई है।
● कल देर रात्रि सी०एम० फलाईंग स्कवाड पंचकूला कि टीम द्वारा मोरनी क्षेत्र मे एक होटल के नजदीक जंगल मे करीब 100पेड़ खैर अवैध कटाई कर के लकड़ी को बेचने हेतु छिपा कर रखा स्टाक पकडा है। इस पर भी पुलिस ने अभियोग दर्ज कर दो बडे तस्करो की धरपकड के लिए छापामारी शुरू की हुई है।
● अभी तक पिछले 10 दिनों मे सी०एम० फलाईंग स्कवाड पंचकूला कि टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करोड़ों रूपये की खैर लकड़ी बरामद कि है तथा तीनो मामलो मे करीब 800 पेड अवैध रूप से वन अधिकारियों कि मिलिभगत से काटे जाने की बात सामने आई है।
● श्री मोहित हाण्डा आई०पी०एस०/थाना प्रबंधक चण्डीमंदिर ने इन तीनों मामलों कि जांच स्वयं अपने हाथों मे ली हुई है तथा पुलिस चौंकी मोरनी, थाना चण्डीमंदिर पुलिस व सी०आई०ए० 2 की टीमों के साथ जांच व तस्करो की धरपकड मे जुटे हुए है। श्री मोहित हाण्डा आई०पी०एस०/थाना प्रबंधक चण्डीमंदिर पिछले एक सप्ताह से मोरनी श्रेत्र मे तथा दुर्गम श्रेत्र मे पैदल घूम कर करोड़ों रूपये कि खैर की अवैध कटाव मामले कि तफतिश मे श्रेत्र के निवासियों से खैर के अवैध कटाव तथा छिपा कर रखी हुई लकड़ी के बारे मे सूचना देने कि अपील भी कि हुई है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रेखने का आश्वासन दिया है।
● गौरतलब है कि सी०एम० फलाईंग स्कवाड ने इस से पहले भी अवैध खनन तथा शराब माफिया के विरुद्ध भी छापेमारी कर जिला पंचकूला मे अवैध गतिविधिया चलाने वालों पर नकेल कसी थी। खनन विभाग ने भी अनियमितता पाये जाने पर जिला के आला अधिकारियों को पिछले सप्ताह निलंबित कर न ये अधिकारी कि तैनाती कि है।
● जिला पंचकूला ने शराब माफिया व खनन माफिया के बाद वन माफिया के उपर नकेल कसे जाने से मोरनी श्रेत्र मे आम लोगों मे चर्चा का विषय है क्योंकि इस से पहले कभी भी वन माफिया व लापरवाही और मिलिभगत करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध एसी कार्यवाही कभीo नहीं हुई।
●सी०एम० फलाईंग स्कवाड तथा पुलिस कि इस कार्यवाही से जिला पंचकूला public ka प्रशासन मे विश्वास बढ़ेगा।