Jagannath Rath Yatra 2024 Live: आज 7 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस वर्ष रथ यात्रा पर पुष्य नक्षत्र, हर्षण योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास जैसे शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहे हैं.
घर पर कैसे करें भगवान जगन्नाथ की पूजा:
पुरी की जगन्नाथ यात्रा विश्वभर में प्रसिद्ध है. लेकिन हर किसी के लिए इस भव्य यात्रा में शामिल होना संभव नहीं होता, ऐसे में आप घर पर भी भगवान जगन्नाथ की पूजा कर सकते हैं. इसके लिए पूजाघर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की फोटो स्थापित कर उनका पूजन करें. भगवान को सात्विक चीजों का भोग लगाकर आरती करें और मंत्रों जाप करें. इस दिन घर पर भी सात्विक चीजें ही बनाएं.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 10 दिनों का शेड्यूल:
तिथि (Date) क्या होगा (Program) महत्व (Importance)
7 जुलाई 2024 जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को रथ में विराजमान कराकर सिंहद्वार से निकलकर गुंडिचा
मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे.
8-15 जुलाई 2024 गुंडिचा मंदिर गुंडिचा में रहेंगे और भिन्न-भिन्न पकवानों का भोग लगाया जाएगा.
16 जुलाई 2024 रथ यात्रा का समापन तीनों देवी-देवता गुंडिचा से वापिस जगन्नाथ मंदिर लौट जाएंगे.